Don’t ignore your injuries

मरीज़ को करीब एक साल पहले घुटने में चोट लगी थी जो लगातार दर्द दे रही थी। उन्होंने इसका इलाज इस उम्मीद पर नहीं कराया की वह अपने आप ठीक हो जायेगा। एक दिन अचानक उस चोट के पास की मांसपेशियां फट गईं। उन्हें अमृतधारा, माय अस्पताल लाया गया जहाँ डॉ. राधा रमन (Dr. Radha Raman) ने अार्थ्रोस्कोपी कर उनका सफलता पूर्वक इलाज किया। अब वे पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
हमारी सभी से यही गुज़ारिश है कि किसी भी चोट को नज़रंदाज़ न करें। चोट का सही समय पर इलाज़ कराएं और परेशानी से बचें।